scorecardresearch
 

'प्रेगनेंसी क्लॉज' के कारण करीना ने छोड़ी 'रामलीला'!

जब करीना कपूर को भंसाली की फिल्म 'रामलीला' छोड़नी पड़ी, तब चर्चा यही थी कि पैसे के कारण ऐसा हुआ. पर एक निजी अखबार की माने तो करीना के फिल्म छोड़ने की वजह पैसा नहीं प्रेगनेंसी क्लॉज है.

Advertisement
X
करीना कपूर
करीना कपूर

संजय लीला भंसाली ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसका खामियाजा करीना कपूर को भुगतना पड़ा.

Advertisement

जब करीना कपूर को भंसाली की फिल्म 'रामलीला' छोड़नी पड़ी, तब चर्चा यही थी कि पैसे के कारण ऐसा हुआ. पर एक निजी अखबार की माने तो करीना के फिल्म छोड़ने की वजह पैसा नहीं प्रेगनेंसी क्लॉज है.

भंसाली फिल्म साइन करने से पहले करीना से कॉन्ट्रैक्ट करना चाहते थे कि वह फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रेगनेंट नहीं होंगी. बताया जाता है कि करीना ने यह क्लॉज मानने से इनकार कर दिया.

गौरतलब है कि फिल्म हीरोइन की शूटिंग की दौरान जब ऐश्वर्या राय गर्भवती हो गई थीं तो फिल्म के प्रोड्यूसर मधुर भंडारकर एक वक्त पर फिल्म बंद करने का मन बना लिया था.

Advertisement
Advertisement