scorecardresearch
 

करीना पर मंडराता समीरा नाम की सौतन का डर

हर हीरोइन को सौतिया डाह का खौफ तो सताता ही रहा है. उसे हमेशा ही इस खौफ में जीना होता है कि न जाने कब कौन-सी हीरोइन उसके हीरो पर अपनी अदाओं के जाल फेंक दे और उसे अपने काबू में कर ले.

Advertisement
X

हर हीरोइन को सौतिया डाह का खौफ तो सताता ही रहा है. उसे हमेशा ही इस खौफ में जीना होता है कि न जाने कब कौन-सी हीरोइन उसके हीरो पर अपनी अदाओं के जाल फेंक दे और उसे अपने काबू में कर ले.

Advertisement

बिंदास करीना कपूर को भी आजकल ऐसे ही सौतिया डाह से गुजरना पड़ रहा है और इसका क्रेडिट जाता है वन ऐंड ओनली वन समीरा रेड्डी को, जिन्होंने आजकल कुछ इस अंदाज में सैफू की तारीफ करनी शुरू कर दी है कि करीना के तो होश ही उड़ गए हैं.

समीरा की नजर में सैफ अली खान आइडियल हीरो हैं और किसी भी लड़की के  लिए एक आइडियल लवर भी. समीरा की नजर में सैफ हॉट हैं, सैफ स्मार्ट हैं और किसी भी लड़की का दिल जीत सकते हैं.

इतना कहना था कि करीना को टेंशन हो गई. बेबो ने सबसे पहले यह चेक किया कि कहीं किसी फिल्म में दोनों साथ काम तो नहीं कर रहे हैं. फिर भी उनको चैन नहीं मिला तो सैफ को खबरदार किया कि उनकी नॉलेज के बिना समीरा के साथ कोई फिल्म न की जाए.

Advertisement

सैफ को अपने पल्लू में बांधकर रखने को बेकरार बेबो आखिर कब तक बॉलीवुड की शिकारी कन्याओं से अपने सैफू की हिफाजत कर पाएंगी, कहना मुश्किल है.

Advertisement
Advertisement