मैडम तुसाद संग्रहालय में अब अभिनेत्री करीना कपूर का मोम का पुतला लगाया जाएगा.
इससे पहले अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, रितिक रोशन और ऐश्वर्या राय के मोम के पुतले मैडम तुसाद संग्रहालय, लंदन में लगाये गये हैं लेकिन करीना को ब्लैकपूल के संग्रहालय में जगह दी जा रही है.
वीडियो देखें:'एजेंट विनोद' में मुजरा करेंगी करीना
तीस वर्षीय करीना एक वैश्विक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगी जिसके तहत बॉलीवुड हस्तियों के मोम के पुतले लंदन, हांगकांग तथा बैंकाक समेत छह शहरों में जाएंगे.
वीडियो देखें: रा-वन में शाहरुख-करीना का रोमांस
करीना ने कहा, ‘मैडम तुसाद संग्रहालय में मेरा मोम का पुतला होना और साथ ही एक वैश्विक बॉलीवुड प्रदर्शनी का उद्घाटन करना मेरे लिए सम्मान और खुशी की बात है.’
तस्वीरों में देखें: सैफ और करीना की राहें जुदा?
करीना का मोम का पुतला अक्तूबर 2011 में संग्रहालय का हिस्सा बन जाएगा.