scorecardresearch
 

सैफ संग करीना मनाएंगी 250वां हनीमून

दुनिया की शायद ही कोई हसीन जगह हो जहां करीना और सैफ ने रूमानी लम्‍हा ना गुजारा हो. ऐसे में करीना और सैफ के हनीमून की बात उनसे पूछना शायद बेमानी होगा. ऐसे में जब करीना ने अपने हनीमून प्‍लान का खुलासा तो लोग हैरान रह गए.

Advertisement
X

'हीरोइन' करीना और छोटे नवाब सैफ अली खान की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. सैफ की मां शर्मिला टैगोर तो दोनों की शादी के कार्ड तक बांट चुकी हैं.

Advertisement

करीना कपूर की अनदेखी तस्वीरें
 दुनिया की शायद ही कोई हसीन जगह हो जहां करीना और सैफ ने रूमानी लम्‍हा ना गुजारा हो. ऐसे में करीना और सैफ के हनीमून की बात उनसे पूछना शायद बेमानी होगा. ऐसे में जब करीना ने अपने हनीमून प्‍लान का खुलासा तो लोग हैरान रह गए. करीना ने कहा, 'सैफ से उनकी शादी पहले ही हो चुकी है! हम 5 साल से साथ रह रहे हैं, बस इस शादी को कानूनी रूप देना है और हम यह करने जा रहे हैं.'
16 अक्टूबर को एक-दूसरे के हो जाएंगे सैफ-करीना 

यह बात करीना ने एक इंटरव्यू में कही. हनिमून के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, 'हम पहले ही इतनी बार एकसाथ छुट्टियों पर जा चुके हैं. इस बार हम छुट्टियों पर गए तो यह हमारा 250वां हनिमून होगा. वैसे हम दिसंबर में काम से छुट्टी लेकर एकसाथ बाहर जा रहे हैं.'

Advertisement

करीना और सैफ पिछले 5 सालों से एकसाथ रहते हैं. दोनों ने कुछ समय पहले मुंबई में अलग घर भी ले लिया है और अब वह उसी घर में रहते हैं.

Advertisement
Advertisement