'हीरोइन' करीना और छोटे नवाब सैफ अली खान की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. सैफ की मां शर्मिला टैगोर तो दोनों की शादी के कार्ड तक बांट चुकी हैं.
करीना कपूर की अनदेखी तस्वीरेंदुनिया की शायद ही कोई हसीन जगह हो जहां करीना और सैफ ने रूमानी लम्हा ना गुजारा हो. ऐसे में करीना और सैफ के हनीमून की बात उनसे पूछना शायद बेमानी होगा. ऐसे में जब करीना ने अपने हनीमून प्लान का खुलासा तो लोग हैरान रह गए. करीना ने कहा, 'सैफ से उनकी शादी पहले ही हो चुकी है! हम 5 साल से साथ रह रहे हैं, बस इस शादी को कानूनी रूप देना है और हम यह करने जा रहे हैं.'
16 अक्टूबर को एक-दूसरे के हो जाएंगे सैफ-करीना
यह बात करीना ने एक इंटरव्यू में कही. हनिमून के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, 'हम पहले ही इतनी बार एकसाथ छुट्टियों पर जा चुके हैं. इस बार हम छुट्टियों पर गए तो यह हमारा 250वां हनिमून होगा. वैसे हम दिसंबर में काम से छुट्टी लेकर एकसाथ बाहर जा रहे हैं.'
करीना और सैफ पिछले 5 सालों से एकसाथ रहते हैं. दोनों ने कुछ समय पहले मुंबई में अलग घर भी ले लिया है और अब वह उसी घर में रहते हैं.