scorecardresearch
 

'डेंजरस इश्‍क' में लाजवाब है करिश्‍मा का अभिनय

अभिनेता जिम्मी शेरगिल अपनी आने वाली फिल्म 'डेंजरस इश्क' में करिश्मा कपूर के साथ नजर आएंगे. उनका कहना है कि करिश्मा बहुत अनुशासित और काम पर ध्यान देने वाली अभिनेत्री हैं.

Advertisement
X
करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर

अभिनेता जिम्मी शेरगिल अपनी आने वाली फिल्म 'डेंजरस इश्क' में करिश्मा कपूर के साथ नजर आएंगे. उनका कहना है कि करिश्मा बहुत अनुशासित और काम पर ध्यान देने वाली अभिनेत्री हैं.

Advertisement

फिल्म में पुलिस अफसर की भूमिका निभाने वाले जिम्मी ने बताया, 'करिश्मा एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं. वह बहुत अनुशासित और काम में ध्यान लगाने वाली अभिनेत्री हैं. फिल्म में उनका किरदार 500 वर्षों की अवधि से होकर गुजरता है और उन्होंने अपने हर किरदार को बड़ी खूबसूरती से निभाया है. वे अलग-अलग रूपों में नजर आएंगी.' उन्होंने कहा, 'यह करिश्मा के लिए सबसे अद्भुत वापसी है.'

41 वर्षीय जिम्मी ने बताया, 'फिल्म 'डेंजरस इश्क' को 3डी फार्मेट में फिल्माया जा रहा है और विक्रम भट्ट ने फिल्म के लिए उत्तरी अमेरिका से विशेषज्ञों को बुलाया है. यह बहुत प्रभावशाली ढंग से 3डी में फिल्माई जा रही है.'

अभिनेता ने कहा कि आपको वक्त के साथ खुद को तैयार करने की जरूरत है. जहां तक प्रौद्योगिकी का सम्बंध है, हमें प्रयोग करने शुरू कर देने चाहिए.

Advertisement

वैसे जिम्मी के पास फिल्मों की कोई कमी नहीं है. वह फिल्म 'स्पेशल चाबिज', 'साहब बिवी और गैंगस्टर 2' और 'तनु वेड्स मनु 2' में भी नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement