scorecardresearch
 

और जब केट मॉस और नाओमी कैम्पबेल का हुस्न बेपर्दा हुआ

उम्र बढ़ने के बाद भी जवां दिखने की चाहत शायद कम नहीं होती. कुछ का हुस्न तो उम्र के बढ़ने के साथ साथ बढ़ती है. उम्र के 40 वें वसंत की दहलीज पर पहुंच चुकी सुपरमॉडल केट मॉस और नाओमी कैम्पबेल भी उनमें से एक हैं.

Advertisement
X

उम्र बढ़ने के बाद भी जवां दिखने की चाहत शायद कम नहीं होती. कुछ का हुस्न तो उम्र के बढ़ने के साथ साथ बढ़ती है. उम्र के 40 वें वसंत की दहलीज पर पहुंच चुकी सुपरमॉडल केट मॉस और नाओमी कैम्पबेल भी उनमें से एक हैं.

केट मॉस और नाओमी कैम्बेल के दीवानों की कोई कमी नहीं है. उनकी अदाओं पर मर मिटने वाले दुनिया भर में हैं. उन्होंने ‘लव’ पत्रिका के नये अंक के लिये अपने हुस्न को बेपर्दा कर अपने दीवानों की बेताबियां बढ़ा दी. गजब तो यह है कि उम्र के इस मुकाम पर भी उन्होंने साबित कर दिया है कि माडलिंग कर रही कमसिन हसीनाओं को अब भी उनके सामने पानी भरना होगा.

डेली मेल ऑनलाइन के मुताबिक ‘लव’ पत्रिका के हालिया अंक के लिये आठ सुपरमॉडलों ने कैमरे के सामने अपने हुस्न का दीदार कराया.

यह पत्रिका आठ विभिन्न कवर में प्रकाशित की गई है और इसमें आठों मॉडल को एक..एक कर अलग..अलग पृष्ठ पर दिखाया गया है. इसमें उनके बदन की माप तक दी गई है. इस अर्धवाषिर्क पत्रिका में 40 पृष्ठ हैं, जिसमें सुपरमॉडलों के जलवे दिखाये गये हैं.

Advertisement
Advertisement