scorecardresearch
 

केट विंसलेट को ‘कोई मिल गया’

मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री केट विंसलेट को मॉडल लुईस डॉलेर से जुदा होने के दो महीने बाद ही नया प्रेमी मिलने की खबरें आ रही हैं.

Advertisement
X

मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री केट विंसलेट को मॉडल लुईस डॉलेर से जुदा होने के दो महीने बाद ही नया प्रेमी मिलने की खबरें आ रही हैं.

Advertisement

द डेली मेल के मुताबिक केट को एक व्यक्ति के साथ देखा गया है और दोनों को हाल ही में एक रेस्तरां में साथ लंच लेते हुए भी देखा गया.

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, ‘‘केट कस्तूरा मछली और डेसर्ट का मजा ले रहीं थीं. वे काफी खुश दिख रहीं थीं. दोनों ने लगभग चार घंटे आपस में बातें कीं. एक बार केट खिलखिलाकर हंसी, बाद में वे गंभीर नजर आईं. लगता था वे दोनों गहन चर्चा कर रहे हैं. केट ने मेज पर उसका हाथ पकड़ रखा था. अंत में केट ने बिल का भुगतान किया.’’ ‘टाइटेनिक’ के लिए जानी जाने वाली केट की दो बार शादी हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement