scorecardresearch
 

केट विंस्लेट की ‘टाइटेनिक’ फिल्म की टॉपलेस स्केच होगी नीलाम

कई ऑस्‍कर पुरस्‍कार जीतकर फिल्‍म-जगत में धमाल कर देने वाली फिल्‍म ‘टाइटेनिक’ का जलवा अब भी बरकरार है.

Advertisement
X
‘टाइटेनिक’ फिल्म
‘टाइटेनिक’ फिल्म

कई ऑस्‍कर पुरस्‍कार जीतकर फिल्‍म-जगत में धमाल कर देने वाली फिल्‍म ‘टाइटेनिक’ का जलवा अब भी बरकरार है.

Advertisement

हॉलीवुड अदाकारा केट विंस्लेट की टाइटेनिक फिल्म की ‘टॉपलेस’ स्केच नीलाम की जाएगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस स्केच की अनुमानित कीमत करीब 16,000 डॉलर रहने की उम्मीद है.

गौरतलब है कि इस स्केच में विंस्लेट (35) एक सोफे पर लेटी हुई हैं और उन्होंने हीरे की एक नेकलेस के अलावा और कुछ नहीं पहन रखा है.

फिल्म में जैक डावसन की भूमिका निभा रहे लियोनार्डो डीकाप्रियो को यह स्केच बनाते दिखाया गया था, लेकिन असल में यह स्केच निर्देशक जेम्स कैमरन ने बनाया था.

Advertisement
Advertisement