ग्लैमरस मॉडल कैटी प्राइस अपने पति एलेक्स रिड से अलग होने के बावजूद उनके साथ अक्सर वक्त गुजारती है.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक पति से अलग होने की घोषणा करने वाली 32 वर्षीय प्राइस मानतीं है कि रिड अक्सर उनके घर आते हैं.
प्राइस ने कहा कि हम अलग हैं. हां, वह अब भी घर आता है लेकिन हम साथ नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हम अब भी दोस्त हैं, हम बालिग हैं और मित्र हैं.