scorecardresearch
 

पूर्व पति के साथ अब भी वक्त गुजारती है प्राइस

ग्लैमरस मॉडल कैटी प्राइस अपने पति एलेक्स रिड से अलग होने के बावजूद उनके साथ अक्सर वक्त गुजारती है.

Advertisement
X
मॉडल कैटी प्राइस
मॉडल कैटी प्राइस

Advertisement

ग्लैमरस मॉडल कैटी प्राइस अपने पति एलेक्स रिड से अलग होने के बावजूद उनके साथ अक्सर वक्त गुजारती है.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक पति से अलग होने की घोषणा करने वाली 32 वर्षीय प्राइस मानतीं है कि रिड अक्सर उनके घर आते हैं.

प्राइस ने कहा कि हम अलग हैं. हां, वह अब भी घर आता है लेकिन हम साथ नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हम अब भी दोस्त हैं, हम बालिग हैं और मित्र हैं.

Advertisement
Advertisement