फिल्म ‘राजनीति’ में अपने दमदार प्रदर्शन के लिये प्रशंसा बंटोर चुकी कैटरीना कैफ फिल्म के दूसरे भाग में भी भूमिका निभा सकती हैं. निर्माता निर्देशक प्रकाश झा ने घोषणा की है कि वह फिल्म के दूसरे भाग पर भी विचार कर रहे हैं.
राजनीति में कैटरीना ने इंदु का किरदार निभाया था जिसे अपनी पति की मौत के बाद राजनीति की दलदल में प्रवेश करना पड़ता है. फिल्म के अंत में इंदु को गर्भवती दिखाया गया था.
कैटरीना ने कहा कि मैंने प्रकाश जी से फिल्म के दूसरे भाग के बारे में सुना, यह बहुत अच्छा विचार है. राजनीति के पहले भाग में अजय देवगन, मनोज वाजपेयी, अजरुन रामपाल और सारा थॉंपसन के किरदारों की मौत हो गयी थी. हालांकि नाना पाटेकर, रणबीर कपूर और कैटरीना के किरदार जीवित बचे थे. खबर है कि रणबीर कपूर ने अपने व्यस्त कार्यक्रम के चलते प्रकाश को ना कह दिया है.