हुस्न को देखकर इश्क के होश अकसर उड़ जाते हैं, लेकिन चिकनी चमेली को देखकर जो हाल सलमान खान का हुआ है वो इससे पहले कभी नहीं हुआ. कैटरीना के झटके से वो करंट लगा सलमान को कि उसके बाद उन्हे हर तरफ चमेली की ही खुशबू आ रही है.
सलमान चिकनी चमेली पर फिसल गए हैं. कैटरीना के इस मराठी झटके को देखकर हैरान हैं सलमान खान. मुंबई में रविवार की रात हुए एक अवॉर्ड समारोह में पहुंचे सलमान चिकनी चमेली की तारीफों की झड़ी लगा दी.
आजकल तो लगता है सलमान को कैटरीना की तारीफ करने का बहाना चाहिए. वो क्या है कि पिछले दिनों डबलिन में कैटरीना सलमान के साथ एक था टाइगर की शूटिंग कर चुकी हैं. ऐसे में सलमान और कैटरीना की दोस्ती एक नए अंदाज़ में शुरु हुई है. ब्रेकअप हो चुका है लेकिन दोस्ती जारी है. तारीफ से याद आया कि सलमान पहले कैटरीना की हर अदा में कमियां निकाला करते थे. वो भी दिन थे जब सलमान कैटरीना की फिल्में तो क्या प्रोमो भी नही देखते थे.
लगता है कैटरीना की इस मराठी अवतार में सलमान को हेलन और माधुरी दोनो की झलक एक साथ नज़र आ गई. लगता है अग्निपथ के इस आइटम के ज़रिए कैटरीना सलमान की अग्निपरीक्षा में पास हो गईं. हमको सितमगर अजीज़. सितमगर को हम अजीज़. ना मेहरबां नहीं है. गर वो मेहरबां नहीं है. सलमान की मेहरबानियों के बाद बात करते हैं रणबीर की ना मेहरबानियों की.
रणबीर कह रहे हैं कि वो इतने बिज़ी हैं कि अभी तक कैटरीना का ये सुपरहिट झटका नहीं देख पाये हैं. रणबीर ने भले ही आजकल हर तरफ छाये चिकनी चिकनी चमेली के झटके ना देखे हों, लेकिन हम आपको बता दें कांचाचीना के अड्डे पर बिंदास थिकती इस हसीना पर पूरा ज़माना फिदा है और काबिले तारीफ है कैटरीना का ये देसी अंदाज़. आखिर कैटरीना ने पूरे 10 दिनों तक इस एक गाने पर मेहनत की तब कहीं जाकर वो शूट के लिए राज़ी हुईं.
कैटरीना के इस सीटी मार डांस को दखकर कौन कह सकता है कि उन्हे पउआ का मतलब भी नहीं पता था. खैर अग्निपथ जैसे हाइवोल्टेज ड्रामा में कैटरीना की बलखाती कमर ने वो करंट दिया है कि अब विजय दीनानाथ चौहान और कांचाचतीना की बात बाद में होगी और चिकनी चमेली का ज़िक्र पहले.