scorecardresearch
 

‘शीला की जवानी’ मेरे जोशीले और बिंदास गानों में से एक: कैटरीना

बालीवुड की दिलकश अदाकारा कैटरीना कैफ आजकल फिल्म ‘तीस मार खान’ के आइटम गीत ‘शीला की जवानी’ के चलते सुखिर्यों में हैं. खुद कैटरीना ने स्वीकार किया है कि यह आइटम सांग उनके फिल्मी करियर के सर्वाधिक जोशीले गानों में एक है.

Advertisement
X

Advertisement

बालीवुड की दिलकश अदाकारा कैटरीना कैफ आजकल फिल्म ‘तीस मार खान’ के आइटम गीत ‘शीला की जवानी’ के चलते सुखिर्यों में हैं. खुद कैटरीना ने स्वीकार किया है कि यह आइटम सांग उनके फिल्मी करियर के सर्वाधिक जोशीले गानों में एक है.

कैटरीना ने बताया ‘इस गाने को एक आइटम गीत के तौर पर लेने की बजाय मेरे विशेष अनुभव के तौर पर लिया जाना चाहिए. भले ही इस गाने में खुलापन है लेकिन इसमें एक सोच भी है जो मेरे लिए खास मायने रखती है. जोशीले और बिंदास गाने पर अल्हणपन से किए गए नृत्य में कोई बुराई नहीं है.’ कैटरीना (26) ने स्वीकार किया कि यह उन पर फिल्माए गए अब तक के सर्वाधिक बिंदास गानों में से एक है.

कैटरीना ने कहा कि ‘शीला की जवानी’ गाने से पहले उन्हें ऐसे रूप में कभी नहीं देखा गया होगा. इस गाने पर नृत्य करने से पहले उन्होंने कई पुरानी फिल्मों की डीवीडी देखी. उन्होंने बताया की फराह खान ने उन्हें कई पुरानी फिल्मों की डीवीडी देखने को दी, लेकिन नकल करने के लिए नहीं. हालांकि मैं खुद किसी की नकल नहीं कर सकती पर मैंने माधुरीजी (दीक्षित) के नृत्य को करीब से देखा. सचमुच वह किसी गाने पर नृत्य करने के समय उसमें पूरी तरह से डूब जाती हैं.

Advertisement

‘तीस मार खान’ एक मारधाड़ और हास्य से परिपूर्ण फिल्म है. फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना के अलावा अक्षय खन्ना और सलमान खान और अनिल कपूर ने भी अपने अभिनय से फिल्म में जान डालने की कोशिश की है.

आपराधिक पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में ‘तीस मार खान’ एक अपराधी है जो न केवल निडर है बल्कि बेशर्म भी है.

Advertisement
Advertisement