scorecardresearch
 

कैटरीना कैफ के बढ़े बोल और मोल!

कुछ दिनों पहले नाप-तोलकर बोलने वाली बाला कैटरीना कैफ के लफ्जों और अंदाज से बॉलीवुड के सूरमा भौचक हैं. बानगी देखिएः सलमान खान के सामने पूरे आत्मविश्वास के साथ अक्षय कुमार को बेहतरीन करार देना, सल्लू के पुराने दुश्मन शाहरूख की जमकर तारीफ, अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म और प्रियंका चोपड़ा को खरी-खोटी.

Advertisement
X

कुछ दिनों पहले नाप-तोलकर बोलने वाली बाला कैटरीना कैफ के लफ्जों और अंदाज से बॉलीवुड के सूरमा भौचक हैं. बानगी देखिएः सलमान खान के सामने पूरे आत्मविश्वास के साथ अक्षय कुमार को बेहतरीन करार देना, सल्लू के पुराने दुश्मन शाहरूख की जमकर तारीफ, अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म और प्रियंका चोपड़ा को खरी-खोटी.

Advertisement

कुछ दिनों पहले तक कोई सोच भी नहीं सकता था कि कैटरीना कभी इस तरह की दबंगई कर सकती हैं. बेहद पेशेवरोना अंदाज में फिल्मों से जुड़े सवालों के छोटे जवाब और निजी जिंदगी के बारे में बात करने से साफ मनाही.

कैटरीना का सचमुच मेकओवर हो गया है. तभी तो शाहरुख की तारीफ करके उन्होंने सल्लू मियां को भी जोर का झटका दे दिया.

उनके एक करीबी के मुताबिक अब वे टॉप पर हैं और उनके आसपास कोई नहीं है. भले तीस मार खां नहीं चली, लेकिन शीला की जवानी (आइटम नंबर) से उन्हें भरपूर वाहवाही मिली. उनके पास नई फिल्मों की लंबी लिस्ट है. इंतजार कीजिए, अब वे कैसे-कैसे जलवे दिखाएंगी.

Advertisement
Advertisement