scorecardresearch
 

दुनिया में 'सबसे सेक्सी' हैं कैटरीना

करोड़ों जवां दिलों की धड़कन कैटरीना कैफ लगातार तीसरे साल दुनिया की सबसे सेक्सी महिला चुनी गयी हैं.

Advertisement
X

करोड़ों जवां दिलों की धड़कन कैटरीना कैफ लगातार तीसरे साल दुनिया की सबसे सेक्सी महिला चुनी गयी हैं.

Advertisement

बॉलीवुड मूवी ‘तीस मार खां’ के ‘शीला की जवानी..’ गाने में अपने ठुमकों से धूम मचाने वाली कैटरीना फ्रीदा पिंटो और प्रियंका चोपड़ा जैसी बला की खूबसूरत अदाकाराओं को मात देकर दुनिया की सबसे सेक्सी महिला का खिताब पाने में कामयाब हुई हैं.

लगातार तीसरी दफा कटरीना को दुनिया की सबसे सेक्सी महिला के खिताब से लंदन के मशहूर साप्ताहिक अखबार ‘ईस्टर्न आई’ ने नवाजा है.

सबसे सेक्सी होने के मामले में हैट्रिक जमाने वाली कैटरीना अपनी इस कामयाबी पर इतराते हुए कहती हैं, ‘‘मुझे बहुत खुशी है कि ‘ईस्टर्न आई’ की सूची में मैं एक बार फिर पहले पायदान पर काबिज हूं.’’ खुशी से चहकते हुए वे कहती हैं, ‘‘बेशक इंग्लैंड मेरे लिए एक खास जगह है और उनकी ओर से सबसे सेक्सी चुना जाना बड़े मजे की बात है. इस समर्थन के लिए मैं सभी की शुक्रगुजार हूं.’’

Advertisement
Advertisement