'शीला की जवानी' गाने में अपने लटके-झटके से दर्शकों का दिल जीतने वाली कैटरीना कैफ एक बार फिर अपने डांस से सबको मदहोश करने के लिए तैयार है. कैटरीना बड़े पर्दे पर आइटम गर्ल के रूप में नजर आइएंगी. उनका यह नया रूप पूर्व ब्वॉयफ्रेंड सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड में देखने को मिलेगा.
बॉलीवुड की जान बन गई है कैटरीना
बॉडीगार्ड एक रोमांटिक एक्शन फिल्म है जिसमें सलमान खान और करीना कपूर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में कैटरीना के आइटम नंबर करने की जानकारी खुद सलमान खान ने दी.
सबकी जुबां पर कैटरीना का नाम...
फिल्म बॉडीगार्ड के प्रोमो को रीलीज के मौके पर सलमान खान ने कहा, 'कैटरीना मेरी नई फिल्म में आइटम नंबर कर रही है. यह टाइटल गाना है.' सलमान खान ने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि करीना कपूर ने कैटरीना कैफ को आइटम नंबर करने की गुजारिश की थी. जिस पर मैने हामी भरी.
गौरतलब है कि फरहा खान निर्देशित फिल्म ‘तीस मार खान’ में कैटरीना कैफ ने शीला की जवानी... गाना पर अपने डांस के जलवे बिखेरे थे. यह गाना सुपरहिट रहा था. करीना कपूर अभिनीत बॉडीगार्ड फिल्म के निर्देशक सिद्दकी हैं, यह फिल्म उनके द्वारा ही निर्देशित मलयालम फिल्म बॉडीगार्ड की रीमेक है जो 2010 में रिलीज हुई थी.
‘मुन्नी-शीला’ की तरह आइटम नंबर कर सकते हैं पुरुष
सूत्रों की मानें तो यह आइटम नंबर जेम्स बॉड की फिल्मों के तर्ज पर फिल्म की शुरुआत में स्टार कास्ट के क्रैडिट के वक्त चलेगा. इस आइटम सॉंग को हिमेश रेशमिया कंपोज करेंगे और गणेश आचार्य कोरियोग्राफी देंगे.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखें
यह पूछे जाने पर बॉलीवुड में किन-किन अभिनेत्रियों को बॉडीगार्ड की जरूरत है तो इस पर सलमान ने कहा, ‘मौजूदा समय में जिन्हें बॉडीगार्ड की जरूरत नहीं है उनके पास बॉडीगार्ड है. और कैटरीना को तो इसकी जरूरत बिल्कुल ही नहीं है.'