scorecardresearch
 

निकोल किडमैन की बेटी बनी सिंगर

हॉलीवुड की अभिनेत्री निकोल किडमैन की बेटी संडे रोज ने दो वर्ष के उम्र में ही गायिकी में हाथ आजमाना शुरू कर दिया है.

Advertisement
X
निकोल किडमैन
निकोल किडमैन

हॉलीवुड की अभिनेत्री निकोल किडमैन की बेटी संडे रोज ने दो वर्ष के उम्र में ही गायिकी में हाथ आजमाना शुरू कर दिया है.

Advertisement

बच्ची के पिता मशहूर संगीतकार कीथ अर्बन हैं, जिन्होंने हाल ही में अपनी बेटी का गाना स्टूडियो में रिकॉर्ड किया है. पीपल मैग्जीन के मुताबिक, माइक्रोफोन के पीछे अपने मुखर प्रतिभा का प्रदर्शन करते समय संडे काफी रोमांचित थी.

बच्‍ची के पिता अर्बन ने बताया कि स्टूडियो आने पर उन्‍होंने उसके कान में छोटा सा हेडफोन लगा दिया. उसने दो गाने ‘एबीसी’ और ‘टिवंकल टिवंकल’ शुरू से लेकर अंत तक गाये. हेडफोन लगाए हुए वह काफी प्यारी लग रही थी.

Advertisement
Advertisement