फिल्म निर्माता किरण राव अपने पति आमिर खान को एक रैपर की तरह हिप-हॉप करते देखना चाहती हैं.
अपनी नयी फिल्म ‘देल्ही बेली’ के गाने ‘स्वीटी तेरा प्यार चाहिदा’ के लांच पर किरण के कहा, ‘मैं आमिर को इमरान की तरह नृत्य करते देखना चाहूंगी. मैं उन्हें एक रैपर की तरह बहुत सारे चेन और अंगूठियां आदि पहन कर हिप-हॉप करते देखना चाहती हूं.’
किरण का कहना है, ‘इस गाने की शूटिंग के दौरान बहुत मजा आया. इसका निर्देशन करते वक्त मुझे एसहास हुआ कि रैपर बनना हर पुरूष का सपना होता है.’
उनका कहना है, ‘इमरान पहली बार रैपर के रूप में नजर आएंगे. वह बहुत अच्छे डांसर हैं. निर्देशक के तौर पर मैं उनसे बेहद प्रभावित हूं.’