प्रियंका चोपड़ा ने आने वाली फिल्मों में कृष 2 का नाम गिनाया तो इसे मामूली बात माना गया. वे तो कह गईं कि इस साल के आखिर तक उनको इस फिल्म की शूटिंग शुरू करनी है, लेकिन इतनी मामूली बात अचानक गैरमामूली बन गई, तो इसका क्रेडिट रोशन पितापुत्र के खाते में जाता है."/> प्रियंका चोपड़ा ने आने वाली फिल्मों में कृष 2 का नाम गिनाया तो इसे मामूली बात माना गया. वे तो कह गईं कि इस साल के आखिर तक उनको इस फिल्म की शूटिंग शुरू करनी है, लेकिन इतनी मामूली बात अचानक गैरमामूली बन गई, तो इसका क्रेडिट रोशन पितापुत्र के खाते में जाता है."/> प्रियंका चोपड़ा ने आने वाली फिल्मों में कृष 2 का नाम गिनाया तो इसे मामूली बात माना गया. वे तो कह गईं कि इस साल के आखिर तक उनको इस फिल्म की शूटिंग शुरू करनी है, लेकिन इतनी मामूली बात अचानक गैरमामूली बन गई, तो इसका क्रेडिट रोशन पितापुत्र के खाते में जाता है."/>
अपनी प्रियंका चोपड़ा ने आने वाली फिल्मों में कृष 2 का नाम गिनाया तो इसे मामूली बात माना गया. वे तो कह गईं कि इस साल के आखिर तक उनको इस फिल्म की शूटिंग शुरू करनी है, लेकिन इतनी मामूली बात अचानक गैरमामूली बन गई, तो इसका क्रेडिट रोशन पितापुत्र के खाते में जाता है.
पहले तो राकेश रोशन की ओर से सफाई आई कि अभी कृष 2 की कास्टिंग के बारे में कुछ नहीं सोचा गया है क्योंकि अभी तो कहानी पर ही काम चल रहा है.
रही सही कसर रितिक रोशन ने पूरी कर दी. उन्होंने कृष 2 में प्रियंका के नाम पर ऐसे कंधे उचकाए, जैसे उन्होंने प्रियंका का नाम ही नहीं सुना.
करन जौहर की अग्निपथ में प्रियंका के साथ काम करने जा रहे रितिक ने कृष2 को लेकर साफ कहा कि उनको इस बात की कोई जानकारी नहीं है. ऐसे में प्रियंका के दावे का क्या मतलब रह जाता है. इससे भी बड़ा सवालः प्रियंका नहीं तो कृष 2 में कौन होगी रितिक की जोड़ीदार?
इस सवाल ने कई हीरोइनों की बांछें खिला दी हैं. इनमें ऐश्वर्य राय बच्चन से लेकर दीपिका पादुकोण तक के नाम सुने जा सकते हैं.