scorecardresearch
 

खेल पर बनी फिल्मों की सूची में ‘लगान’ टॉप 25 में

विदेशी भाषा की फिल्म में ऑस्कर के लिए नामांकित होने वाली आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ को टाइम मैग्जीन द्वारा तैयार की गई सर्वश्रेष्ठ खेल फिल्मों की शीर्ष 25 में जगह मिली है.

Advertisement
X
लगान
लगान

Advertisement

विदेशी भाषा की फिल्म में ऑस्कर के लिए नामांकित होने वाली आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ को टाइम मैग्जीन द्वारा तैयार की गई सर्वश्रेष्ठ खेल फिल्मों की शीर्ष 25 में जगह मिली है.

वर्ष 2001 में बनी ‘लगान’ को सूची में 14 वां स्थान मिला है.

फिल्म को आमिर खान ने प्रोड्यूज किया था जबकि इसके निर्देशक आशुतोष गोवारीकर थे. ‘लगान’ में भारत में ब्रिटिश शासन काल को दर्शाया गया था, जिसमें गांव वालों और अंग्रेजों के बीच शर्त लगती है कि यदि ग्रामीण उन्हें क्रिकेट में हरा देंगे तो उनका लगान माफ कर दिया जाएगा.

फिल्म को सबसे लंबी और ध्यान खींचने वाली खेल फिल्म बताते हुए मैग्जीन ने कहा, ‘पहली मानसूनी बारिश में बादलों की गड़गड़ाहट से, नृत्यों की श्रृखंला, लाखों दर्शकों के चेहरे पर मुस्कराहट के साथ बॉलीवुड का यह महाकाव्य लोगों के आनंद का कारण है.’ इसके मुताबिक, ‘यहां तक कि जो लोग क्रिकेट के जटिल नियमों के बारे में नहीं जानते वे भी रहमान की धुनों पर अपने बेहतरीन धुनों पर अपनी सीटों पर उछलने को मजबूर हो गए.’

Advertisement

‘लगान’ सूची में एक मात्र भारतीय फिल्म है. सूची में शीर्ष पांच में ‘द बिग लेबोव्स्की’ (1998), ‘बॉडी एंड सोल’ (1947), ब्रेकिंग अवे (1979), ‘बुल दुर्हम’ (1988) और ‘केड्डीरूशाक (1980) ने जगह बनाई है.

Advertisement
Advertisement