अभिनेत्री समीरा रेड्डी ने अपनी आने वाली फिल्म 'तेज' के आइटम नम्बर 'लैला' को लेकर हो रही बातों पर विराम लगा दिया है.
समीरा रेड्डी ने साफ कह दिया है कि उन्होंने आइटम नम्बर में काम करने के बारे में कभी नहीं सोचा था. समीरा ने कहा, 'दुर्भाग्य से मुझे और मेरे प्यारे निर्माता रतन जैन को बिना किसी कारण के इस विवाद में घसीट लिया गया. मैं समझती हूं कि मुझे यह स्पष्ट करने की जरूरत है कि फिल्म की अभिनेत्री और जिस तरह का मेरा किरदार है, उसमें कोई गाना नहीं है.'
पहले ऐसी खबरें थीं कि समीरा 'लैला' गाने में उनकी जगह मल्लिका शेरावत को लिए जाने से रतन से नाराज थीं. वहीं रतन के भी समीरा से नाराज होने की बातें हो रही थीं.
29 वर्षीय समीरा ने यह भी स्पष्ट किया कि गीत फिल्म के प्रचार के लिए बनाया गया था.
समीरा ने कहा, 'चाहे मैं हूं या मल्लिका या फिर कोई दूसरा, मैं हमेशा कहती हूं कि 'तेज' बहुत अच्छी फिल्म है. गीत को लेकर आ रही खबरें उसका फिल्म से ज्यादा प्रचार कर रही हैं. मैं इससे खुश नहीं हूं क्योंकि मैं फिल्म का प्रचार कर रही हूं न कि गाने का.'
दूसरे कलाकारों में अनिल कपूर, अजय देवगन, बोमन ईरानी और कंगना रनाउत भी फिल्म में नजर आएंगे. प्रियदर्शन निर्देशित यह फिल्म 27 अप्रैल को रिलीज होगी.