फिल्म निर्देशक अनीस बज्मी की फिल्म 'नो एंट्री' में काम कर चुकीं अभिनेत्री लारा दत्ता इसके अगले संस्करण 'नो एंट्री में एंट्री' में काम करने को लेकर असमंजस में हैं.
लारा ने कहा कि मुझे नहीं पता मैं 'नो एंट्री' का हिस्सा बनूंगी या नहीं. मुझे इसमें काम करने का प्रस्ताव मिला है लेकिन हमें इसे समझना होगा. इसकी शूटिंग साल के अंत में शुरू होगी.
2005 की फिल्म 'नो एंट्री' में अभिनेता सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान ने अभिनय किया था और उनके साथ अभिनेत्री लारा, बिपाशा बसु, ईशा देओल और सेलिना जेटली थीं.
फिल्म के इस संस्करण में ये तीनों अभिनेता एक बार फिर साथ नजर आएंगे और इन सभी का इसमें जुड़वां किरदार होगा. ऐसी सम्भावना जताई जा रही है कि इस फिल्म में 10 अभिनेत्रियां होंगी.