अभिनेत्री लारा दत्ता फरहान अख्तर की नई फिल्म 'डॉन-2' में अपनी भूमिका को लेकर काफी उत्साहित हैं. इसमें वह ‘मिस्ट्री मिस’ की भूमिका निभा रही हैं.
लारा ने बताया, ‘‘बर्लिन से अभी 'डॉन-2' की शूटिंग करके लौटी हूं, और यह काफी मजेदार अनुभव रहा. इस फिल्म में मेरी भूमिका काफी गलैमर और चुनौती भरा है.’’ फरहान अख्तर की ‘डॉन-2: द चेज कांटिन्युज’ एक ऐक्शन थ्रिलर है, जो कि 2006 में बनी ‘डान-द चेज बीगिंस अगेन’ की सीक्वेल होगी. हालांकि यह फिल्म भी 1978 की फिल्म ‘डॉन’ की रीमेक थी.
इस फिल्म में शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, बोमन ईरानी, ओमपूरी और कुणाल कपूर जैसे कलाकार भी हैं. इसमें रितिक रोशन भी एक विशेष भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म अगले साल 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. पूर्व मिस यूनिवर्स रह चुकीं लारा ने ‘चलो दिल्ली’ के साथ फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रख दिया है. इस फिल्म में उनके साथ हैं विनय पाठक.