लारा दत्ता के लिए दोस्ती कितनी अहम है इसकी मिसाल हाल में देखने को मिली. लारा ने जब अपने होम प्रोडक्शन में दिल्ली चलो बनाई थी, तो मेहमान भूमिका के लिए कई बड़े सितारों से संपर्क किया लेकिन राजी हुए सिर्फ अक्षय कुमार.
दोस्ती की खातिर अक्षय ने जो किया उसे लारा ने याद रखा. अब जब लारा को दोस्ती निभाने का मौका मिला है तो उन्होंने तय किया है कि उनकी कंपनी की अगली फिल्म के हीरो अक्षय ही होंगे और इसके लिए वे उनकी तारीखों का इंतजार करने को तैयार हैं.
लेकिन फिल्म किसी और को लेकर नहीं बनाएंगी. किसी ने जब अक्षय की लगातार फ्लॉप होती फिल्मों का जिक्र किया, तो उन्होंने तपाक से जवाब दिया कि उनके जैसा दोस्त मिलना मुश्किल है और दोस्त के लिए ये सब कुछ नहीं सोचा जाता. दोस्ती हो तो ऐसी.