scorecardresearch
 

बॉलीवुड में लीक तोड़ते नए सितारे

न तो उनके पीठ पर किसी गॉडफादर का हाथ है, न माता--पिता उन्हें आगे बढ़ाने के लिए खड़े हैं लेकिन अपनी अलग पहचान बनाने को तत्पर इन नए कलाकारों का हौसला बढ़ा रहा है बॉलीवुड.

Advertisement
X

Advertisement

मायानगरी मुंबई के वर्सोवा समुद्रतट पर अपनी तस्वीरें खिंचवाते हुए वे उत्साह और उत्तेजना की रिमझ्मि फुहारों में भीग रहे हैं. जींस और नीले रंग की टी-शर्ट में वे इस बारे में गंभीर बातें भी कर रहे हैं कि कैसे तस्वीरें खिंचवाई जाएं.

मिलिए बॉलीवुड के ताजातरीन और बहुमुखी प्रतिभा वाले 26 वर्षीय राजकुमार यादव से, जो गुड़गांव से इतनी दूर इस शहर में अभिनेता बनने का अपना ख्वाब साकार करने आए हैं. हालांकि अपनी दोनों फिल्मों लव सेक्स और धोखा और रागिनी एमएमएस में वे  यौन शोषण करने वाले की भूमिका में दिखे, जिनमें वे अपनी प्रेमिका के अश्लील वीडियो बनाते हैं.

यादव को आधुनिक चकाचौंध भरे शहरों की नई सेक्स मशीन के रूप में पहचाना जाना बहुत बुरा लगता है. वे कहते हैं, ''गनीमत है, कभी किसी ने मेरे सामने ऐसी बात नहीं की.''

Advertisement

यादव की तरह तीन दूसरे कलाकारों ने भी अपने सशक्त अभिनय से फिल्मों में अपनी नई पहचान बनार्ई है- जैसे कल्कि कोचलिन, जो शैतान में अमि उर्फ अमृता जयशंकर की अपनी भूमिका से काफी प्रभावित करती हैं; अरुणोदय सिंह, जिन्होंने सुधीर मिश्रा की ये साली जिंदगी में एक तुनुकमिजाज लड़के कुलदीप की भूमिका निभाई है; और धोबीघाट का सरल, भोला-भाला मुन्ना यानी प्रतीक. अपनी भूमिकाओं में नए-नए प्रयोग करने की चाह रखने वाले ये अभिनेता दृश्य को समझ्कर उसमें पूरी तरह डूबकर उम्दा काम करते हैं.

28 वर्षीया कोचलिन ने सिर्फ टीचर रखकर नहीं, बल्कि लगातार बॉलीवुड की फिल्में देख-देखकर हिंदी सीखी. वे बातचीत के दौरान बार-बार 'बाप रे बाप' और 'ओफ्फो' जैसे शब्द इस्तेमाल करती हैं. उनके दोस्तों का बड़ा मनोरंजन होता है.

यह अचंभे की बात नहीं है कि फ्रांसीसी माता-पिता की संतान और दक्षिण भारतीय परंपराओं में पली-बढ़ी कोचलिन बॉलीवुड की अन्य अभिनेत्रियों से अलग हट कर हैं. भला और कौन हीरोइन अपनी बिल्लियों का नाम मसाला और डोसा रखेगी या फिर अपने ब्वॉयफ्रेंड निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप से दूर एक छोटे-से गांव में सादगी से शादी करेगी?

फिलहाल तो वे शैतान में अपनी भूमिका के लिए मिल रहीं तारीफों का लुत्फ उठा रही हैं और अपनी नर्ई फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उन्होंने एक बिगड़ैल रईस राजकुमारी की भूमिका निभार्ई है.

Advertisement

साधारण सफेद कपड़ों में कोचलिन न तो किसी नकचढ़े सितारे की तरह बरताव करती हैं और न किसी सेलिब्रिटी की पत्नी की तरह. वे बड़ी निडरता से सवालों का जवाब देती हैं और कैमरे की ओर देखकर मुस्कराती हैं. कुछ समय के लिए ऐसा लगा था कि वे कश्यप की बांह थामे उनकी सजी-संवरी बीवी ही बनकर रह जाएंगी, लेकिन वे इस छवि को तोड़ने में कामयाब रही हैं.

शुक्रिया देव डी का, जिसमें उन्होंने चंद्रमुखी का रोल किया था. उनकी आने वाली फिल्म द गर्ल इन द यलो बूट्स का निर्देशन भी कश्यप कर रहे हैं. कालकी ने कश्यप के साथ मिलकर इस फिल्म की कहानी लिखी है. यह फिल्म सितंबर में भारत में प्रदर्शित होगी, हालांकि वेनिस और टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में इसे दिखाया जा चुका है.

कोचलिन कहती हैं, ''हर भूमिका मेरे लिए एक चुनौती की तरह है. मैं एक स्टार से ज्यादा एक अच्छी अभिनेत्री के रूप में अपनी पहचान बनाना चाहती हूं.'' वे दिबाकर बनर्जी के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं, जो  उनके पसंदीदा निर्देशक हैं. दिबाकर के साथ वे राजनैतिक थ्रिलर फिल्म शंघाई में इमरान हाशमी के साथ हैं, जिसमें उन्होंने अमेरिका से लौटी एक गुस्सैल युवा लड़की की भूमिका निभाई है, जिसका सामना उसके तकलीफदेह अतीत से होता है.

Advertisement

भिन्न परिवेश के माता-पिता की चोट खाई, दुखी बेटी की भूमिका में टाइप्ड हो जाने को लेकर अगर वे चिंतित भी हैं, तो इसे जाहिर नहीं करतीं. पांडिचेरी की यह लड़की तमिल, फ्रेंच और अंग्रेजी में चुन-चुनकर गालियां देना जानती है. और अब तो हिंदी में भी.

हरियाणा सरकार के राजस्व विभाग के पटवारी के बेटे यादव के लिए सेक्स और गंदी भाषा नई बात नहीं है. वे भाग्यशाली थे, जो दिबाकर की लव, सेक्स और धोखा के लिए दूसरे ही ऑडीशन में चुन लिए गए. वे कहते हैं, ''मैं स्टारडम के लिए बिल्कुल लालायित नहीं हूं.''

एलएसडी में उन्होंने आदर्श नाम के लड़के की भूमिका निभाई थी, जो एक सुपरमार्केट का मैनेजर है और एक सेल्स गर्ल और अपना सेक्स वीडियो बनाकर बाजार में बेच देता है. एकता कपूर की फिल्म रागिनी एमएमएस में उन्होंने रागिनी के ब्वॉयफ्रेंड उदय की भूमिका निभाई थी, जो सप्ताहांत की छुट्टी में गर्लफ्रेंड और अपना सेक्स वीडियो बनाने के बारे में सोचता है.

शैतान में उन्होंने एक दुष्ट पुलिस अधिकारी मालवणकर की भूमिका निभाई है. वे कहते हैं, ''मैं उस फिल्म में सबसे बड़ा शैतान हूं.'' यादव बताते हैं कि ऑडीशन के ''पहले चरण में तो मुझे नहीं चुना गया क्योंकि मैं काफी मांसल था.'' फिर उन्होंने छह किलो वजन घटाया और दोबारा ऑडीशन के लिए गए.

Advertisement

दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट और पुणे फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान से अभिनय का प्रशिक्षण लेने वाले यादव कहते हैं, ''मैं जानता था कि मुझे इस फिल्म में काम करना ही है. इसलिए छह किलो वजन कम करना कोई बड़ी बात नहीं थी.''

अरुणोदय सिंह तब महज नौ वर्र्ष के थे, जब उन्होंने मार्लों ब्रांडो अभिनीत ऑन द वाटरफ्रंट देखी थी और उसी दिन तय कर लिया कि अभिनेता बनना है. हाल ही में मधुर भंडारकर ने उन्हें अपनी फिल्म हीरोइन के लिए ऐश्वर्य राय बच्चन के साथ साइन किया है. इसमें उन्होंने  क्रिकेटर की भूमिका निभार्ई है, जो ऐश्वर्य के साथ डेटिंग करता है.

मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह के बेटे और दिवंगत  अर्जुन सिंह के पोते, 28 वर्षीय अरुणोदय ने न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से प्रशिक्षण लिया और फिर अमेरिका में एक एक्टिंग स्टुडियो में छह महीने तक काम किया. वे कहते हैं कि वे नाच-गाना नहीं करना चाहते, एक हुईमानदार' सिनेमा का हिस्सा होना चाहते हैं. सिकंदर और ये साली जिंदगी जैसी फिल्मों का चयन इसका प्रमाण है.

बॉलीवुड के अभिनेताओं की इस नई पौध में सबसे छोटे हैं 24 वर्षीय प्रतीक बब्बर, जिन्होंने जाने तू या जाने ना में एक छोटी-सी भूमिका से अपने कॅरियर की शुरुआत की. उसमें उन्होंने जेनेलिया डि'सूजा के भाई अमित वाडिया की भूमिका निभाई थी, लेकिन उस छोटी भूमिका से ही उन्हें एक नई पहचान मिली. धोबी घाट में मुन्ना की उनकी भूमिका से उनसे उम्मीदें और भी बढ़ गईं.

Advertisement

हालांकि दम मारो दम बहुत नहीं चली, फिर भी उनकी भूमिका को काफी सराहना मिली. प्रकाश झा कहते हैं, ''वह बहुत ही प्यारा लड़का है और सीखने की उसकी क्षमता बहुत तीक्ष्ण है.'' झा अपनी आगामी फिल्म आरक्षण में प्रतीक को निर्देशित कर रहे हैं. उन्होंने एक ऊंची जाति के विद्यार्थी सुशांत की भूमिका निभाई है. झा कहते हैं, ''वह खुद को सुधारने और बेहतर करने के लिए बहुत लालायित रहता है.

आजकल के अभिनेताओं में यह बहुत दुर्लभ गुण है.'' झा ने प्रतीक की मां दिवंगत स्मिता पाटील के साथ भी काम किया है. वे कहते हैं कि उसमें अपनी मां के गुण आए हैं. प्रतीक का पालन-पोषण उनके नाना-नानी शिवाजी राव और विद्याताई पाटील ने किया है और वे मुंबर्ई में उन्हीं के साथ रहते हैं. उन्होंने विज्ञापन गुरु प्रह्‌लाद कक्कड़ के साथ बतौर प्रोडक्शन सहायक काम की शुरुआत की थी.

कक्कड़ कहते हैं, ''वह अपने काम में बहुत उम्दा था.'' एक बार स्टुडियो में दूसरी मॉडलों का टेस्ट लेते हुए कक्कड़ ने प्रतीक को अपना भी वीडियो टेस्ट लेने के लिए कहा और तभी दोनों को यह एहसास हुआ कि परदे पर वे कितने सहज, स्वाभाविक दिख रहे थे. कक्कड़ कहते हैं, ''वह एक छिपा हुआ हीरा था, जो मेरे दफ्तर में बैठा हुआ था. वह सिनेमा में बहुत आगे जाएगा.''

Advertisement

धोबी घाट में आमिर खान, दम मारो दम में अमिताभ बच्चन और आरक्षण में सैफ अली खान जैसे सितारों के साथ काम करने के बाद अब प्रतीक गौतम मेनन की फिल्म प्रेमकथा में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं. यह उन्हीं की तमिल फिल्म  विन्नइथांडी वारुवाया की हिंदी रीमेक है. एक मलयाली ईसाई लड़की और हिंदू लड़के की इस प्रेमकथा में प्रतीक के साथ हैं ब्रिटिश अभिनेत्री एमी जैकसन. फिल्म इस साल के अंत में प्रदर्शित होगी.

यह निडर, साहसी पीढ़ी जानती है कि ग्लैमर और चकाचौंध तो आते-जाते रहते हैं, लेकिन श्रेष्ठता कायम रहती है. कोचलिन देव डी के ऑडीशन के दौरान हुए एक अनुभव को याद करती हैं. कश्यप ने उनका स्क्रीन टेस्ट देखने से इनकार कर दिया था. वे कहती हैं, ''उन्हें लगा कि मैं मॉडल हूं, असल अभिनेत्री नहीं.'' लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी वीडियो कास्टिंग निर्देशक गौतम किशनचंदानी के पास छोड़ दी, जिसने बाद में निर्देशक को इस बात के लिए राजी कर लिया कि एक बार उसे देख लीजिए. बाद की कहानी परदे पर लिखी ही हुई है.

-साथ में निर्मला रवींद्रन

Advertisement
Advertisement