बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार रुपहले पर्दे पर ‘आरक्षण’ फिल्म में दिखने जा रही बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण ने कहा है कि ‘शुद्ध हिंदी’ सीखना मुश्किल था.
दीपिका ने कहा, ‘‘इस फिल्म को ‘देशी टच’ देने वाली भाषा मुश्किल थी. यह फिल्म ‘लव आज कल’ या मेरी पहले की किसी अन्य फिल्म जैसी हिंदी फिल्म नहीं है. इस फिल्म में शुद्ध हिंदी की दरकार थी और डबिंग शुरू होने से पहले मुझे इस पहलू पर बहुत मेहनत करनी पड़ी.’’
आरक्षण में अपनी भूमिका निभाने के लिए दीपिका को शुद्ध हिंदी और संस्कृत बोलने की जरूरत थी, जिसके लिए उसे अपनी हिंदी के उच्चारण में सुधार लाने के लिए प्रशिक्षण लेना पड़ा.
प्रकाश झा के निर्देशन वाली यह फिल्म आरक्षण के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय के आदेश और फिल्म के किरदारों के जीवन पर पड़े इसके असर पर केंद्रित है. इस फिल्म में बिग बी, सैफ अली खान, मनोज वाजपेई, प्रतीक बब्बर और दीपिका मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होने वाली है.