scorecardresearch
 

नम आंखों से बॉलीवुड ने शम्‍मी कपूर को दी आखिरी विदाई

बाणगंगा शवदाहग्रह में वरिष्ठ अभिनेता शम्मी कपूर की अंत्येष्टि कर दी गई. इस अवसर पर उनको अश्रुपूरित अंतिम विदाई देने के लिए उनके परिजन, मित्रगण और हिंदी सिनेमा की नामी गिरामी हस्तियां जमा हुईं.

Advertisement
X
शम्‍मी कपूर की अंतिम यात्रा
शम्‍मी कपूर की अंतिम यात्रा

बाणगंगा शवदाहग्रह में वरिष्ठ अभिनेता शम्मी कपूर की अंत्येष्टि कर दी गई. इस अवसर पर उनको अश्रुपूरित अंतिम विदाई देने के लिए उनके परिजन, मित्रगण और हिंदी सिनेमा की नामी गिरामी हस्तियां जमा हुईं.

Advertisement

शम्मी कपूर के इकलौते बेटे आदित्यराज कपूर ने उनका अंतिम संस्कार किया. इसमें अमेरिका से आए आदित्यराज के पुत्र कुणाल ने सहायता की. जिंदगी की 79 बहारों को भरपूर ढंग से जीने वाले शम्मी कपूर का रविवार को गुर्दा नाकाम होने से निधन हो गया.

इस अवसर पर पूरा कपूर खानदान- भाई शशि कपूर, भतीजे रणधीर, रिषि और राजीव श्रद्धासुमन अर्पित करने वहां मौजूद थे. बीमार शशि व्हील चेयर पर थे. इस अवसर पर अभिनेता अमिताभ बच्चन, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, विनोद खन्ना, डैनी डेंजोंगपा, शत्रुघन सिन्हा, फरदीन खान, टॉम ऑल्टर, टिन्नू आनंद और उद्योगपति अनील अंबानी वहां मौजूद थे.

फिल्म निर्माता रमेश सिप्पी, सुभाष घई, सुधीर मिश्र, आशुतोष गौवरिकर, संजय लीला भंसाली, प्रकाश झा, सतीश कौशिक और निखिल आडवाणी भी दिवंगत अभिनेता को श्रद्धासुमन अर्पित करने वहां मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement