रियिलिटी शो डांसिग क्वीन में एक क्रिकेटर को प्रोपोज करने से मशहूर हुई आइटम गर्ल लिजा मलिक (Liza Malik) अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की फिक्िसंग को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं.
ब्रिटेन स्थित एक क्रिकेट बुकी जो अपने आपको रज्जाक उर्फ रज्जा कहता है, ने लिजा मलिक को फोन कर आईपीएल के मैचों को फिक्स करने को कहा. इस काम के बदले लिजा मलिक को 50 लाख रुपये की पेशकश की गई.
मलिक ने कहा कि पिछले सप्ताह मैं थाईलैंड में थी जब किसी अंतरराष्ट्रीय नंबर से मेरे फोन पर लगातार फोन आ रहे हैं. फोन करने वाले ने कहा कि उसे पता है कि मेरे कुछ क्रिकेटरों से अच्छे संबंध हैं, और वह उन क्रिकेटरों से मेरी बात कराए.
उसने मुझे कहा कि अगर वह क्रिकेटर 'मेरे हिसाब से खेले' तो वह मुझे 50 लाख रुपये देगा. मैंने जब उसे थोड़ा रुखा जवाब दिया तो उसने मुझे कहा कि ऐसा ना करने पर मुझे कुछ बुरा झेलना होगा.