scorecardresearch
 

गंदे शब्द बोलता है हर्ले का तोता!

अभिनेत्री एलिजाबेथ हर्ले का तोता पिंग पोंग कुछ गंदे शब्द बोलता है. वहीं हर्ले का कहना है कि उन्होंने तोते को ये शब्द नहीं सिखाए हैं.

Advertisement
X

अभिनेत्री एलिजाबेथ हर्ले का तोता पिंग पोंग कुछ गंदे शब्द बोलता है. वहीं हर्ले का कहना है कि उन्होंने तोते को ये शब्द नहीं सिखाए हैं.

Advertisement

वेबसाइट 'फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक हर्ले कहती हैं, ‘उसने कुछ गंदे शब्द बोलना शुरू कर दिया था, ये शब्द उसने तब सीखे होंगे जब वह पालतू पक्षियों व जानवरों की दुकान पर था’.

हर्ले ने कहा कि उनके तोते को अचानक ही उसके पुराने दिन याद आ जाते हैं और वह वहां सीखे हुए शब्द बोलने लगता है. उन्होंने बताया कि तोते ने अचानक ही क्रिसमस की बधाई देना शुरू कर दिया था.

Advertisement
Advertisement