लिंडसे लोहान की हमेशा नशे में डूबे रहने की लत और निजी समस्याओं ने हॉलीवुड में उनका करियर लगभग खत्म कर दिया है. बहरहाल, इस अदाकारा का कहना है कि उसे सेट पर न होना अखरता है और वह अपना करियर फिर से बनाने के लिए तैयारी कर रही है.
अदालत के आदेश पर तीन माह सुधार गृह में रहने के बाद इन दिनों लोहान चोरी के आरोप में जेल में हैं. पीपुल मैगजीन की खबर के अनुसार, 24 वर्षीय इस अभिनेत्री ने अमेरिकी टीवी शो ‘एक्स्ट्रा’ में कहा कि वह अपने जीवन को पटरी पर लाने की भरपूर कोशिश कर रही है.
लोहान ने कहा कि वह मादक पदार्थों की लत से उबर रही है और यह उसकी पहली प्राथमिकता भी है. उसने कहा, ‘मुझे अच्छा लग रहा है. जीवन में उतार-चढ़ाव तो आते रहते हैं लेकिन मेरी कोशिश है कि अब सब कुछ व्यवस्थित करूं.’