प्रियंका चोपड़ा, जिनकी 'डॉन-2', 'द किंग इज बैक' और 'अग्निपथ' ने 100 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया है, का मानना है कि कम बजट की फिल्में बड़ी बजट वाली फिल्मों से अधिक खास होती हैं क्योंकि हाल के दिनों में ऐसी फिल्मों ने बॉलीवुड में धमाल मचा दिया है.
प्रियंका ने कहा, 'मैं अपनी दो फिल्मों- 'डॉन-2' और 'अग्निपथ' के लिए खुश हूं कि इनसे 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हुई लेकिन कई ऐसी कम बजट की फिल्में हैं, जिनकी कमाई औसत से लिहाज से बड़ी बजट की फिल्मों से अधिक है.' इस लिहाज से 'द डर्टी पिक्चर', 'कहानी', 'इश्कजादे' और 'विकी डोनर' का नाम लिया जा सकता है. इन फिल्मों को बनाने में जितने पैसे लगे हैं, उसके औसत में इन फिल्मों ने काफी अधिक कमाई की है.'
यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी आने वाली फिल्म 'तेरी मेरी कहानी' भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल रहेगी? प्रियंका ने कहा, 'अगर कोई फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार करे तो ही उसे हिट नहीं कहा जा सकता. हम चाहते हैं कि लोग मेरी फिल्म को पसंद करें. इसके बाद तो कमाई अपने आप हो जाएगी.'