भले ही पिछले कुछ दिनों में कम बजट की फिल्मों ने सफलता हासिल की हो और बड़े बैनरों की कई महंगी फिल्में करामात नहीं दिखाई पाई हों लेकिन अभिनेता अक्षय कुमार को लगता है कि कम बजट वाली फिल्में उनके जैसे बॉलीवुड अभिनेता के लिए नहीं होतीं.
अपनी आगामी फिल्म ‘पटियाला हाउस’ के संगीत लांच के मौके पर अक्षय कुमार ने कहा, ‘शाहरुख खान, सलमान खान या मेरे जैसे स्थापित सितारे ‘उड़ान’ या ‘तेरे बिन लादेन’ जैसी कम बजट की फिल्मों में काम नहीं कर सकते क्योंकि हमारी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की उम्मीद की जाती है.’
उन्होंने कहा, ‘मैंने इन फिल्मों का कारोबार देखा है. जब शाहरूख, सलमान या फिर मेरे जैसे कलाकार किसी फिल्म में काम करते हैं तो हमें फिल्मों के जरिये कुछ धन इकट्ठा करना होता है ताकि वितरकों और सिनेमाघरों को अपना धन मिल सके.’
अक्षय के मुताबिक इस तरह की फिल्में बॉक्स आफिस पर अधिकतम आठ करोड़ रुपये कमाती हैं जबकि व्यावसायिक फिल्में कम से कम 70 करोड़ रुपये का व्यापार करती हैं.
उन्होंने कहा, ‘मैं एक व्यावसायिक कलाकार हूं. मैं व्यावसायिक सिनेमा से जुड़ा रहूंगा.’ हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि कम बजट की फिल्में निकट भविष्य में और अधिक दर्शक जुटाएंगी.