बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर की आगामी रोमांटिक हास्य फिल्म ‘दिल तो बच्चा है जी’ की पेशकश मिलने पर काफी दंग रह गए थे. शुरुआत में उनका मानना था कि वह इस फिल्म में किरदार को ठीक से नही निभा पाएंगे.
इमरान ने बताया, ‘मुझे इससे पहले काफी सारी रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों का प्रस्ताव मिला था लेकिन मेरा मानना था कि मैं इस तरह की कहानियों पर बनने वाली फिल्मों के लिए उपयुक्त नहीं हूं. लेकिन, मधुर भंडारकर की काबिलियत के कारण मैंने इस फिल्म में काम करना स्वीकार किया.’
उन्होंने कहा, ‘जब मैं मधुर से मिला तो मुझे लगा कि वो मुझे ‘पेज 3’ किस्म की फिल्मों का प्रस्ताव देंगे. लेकिन जब उन्होंने मुझे रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की जानकारी दी तो मुझे काफी आश्चर्य हुआ.’ इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगण, ओमी वैद्य, शाजहां पद्मसी, श्रुति हासन और श्रद्धा दास भी प्रमुख किरदार में नजर आएंगे.
इमरान का कहना है कि वह चुनौती लेना पसंद करते है. दर्शक हमेशा अलग भूमिकाओं में देखना पसंद करते हैं.
इस अदाकार को बॉलीवुड में ‘गैंगस्टर’, ‘जन्नत’, ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ जैसी फिल्मों में चुंबन दृश्यों के लिए ज्यादा जाना जाता है.