छोटे पर्दे के चर्चित कार्यक्रम ‘डांस इण्डिया डांस’ की विजेता शक्ति मोहन का कहना है कि उनकी आदर्श माधुरी दीक्षित हैं. हालांकि अभिनय को अपना करियर बनाने के प्रश्न पर शक्ति का मानना है कि वह भारत की नृत्य कला को लोकप्रिय बनाने की दिशा में काम करना चाहती हैं.
शक्ति ने फोन पर बातचीत में कहा, ‘मैं माधुरी दीक्षित को अपना आदर्श मानती हूं, लेकिन फिलहाल मेरा अभिनय के क्षेत्र में आने का कोई विचार नहीं है. मैं डांस में प्रशिक्षण जारी रखना चाहती हूं, जिससे मैं अपने आप को एक प्रतिष्ठित डांसर के तौर पर स्थापित कर सकूं.’ उल्लेखनीय है कि ज़ी टीवी के इस कार्यक्रम में 24 वर्षीय शक्ति मोहन ने पुनीत पाठक, धर्मेश येलेन्डे और बिन्नी शर्मा को कल रात हुए फाइनल में हराकर खिताब पर कब्जा किया.
शक्ति ने बॉलीवुड में जाने या न जाने के प्रश्न पर कहा, ‘मुझे समझ में नहीं आता कि क्यों कोई यह नहीं कहना चाहता कि मैं एक डांसर बनना चाहता या चाहती हूं. मैं इस कला को भारत में नई ऊंचाइयों तक ले जाना चाहती हूं, जिससे बच्चे बड़े होकर यह कह सकें कि मैं डांसर बनना चाहती हूं.’