scorecardresearch
 

'धक-धक गर्ल' माधुरी को दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड

अपने दौर की हर दिल अज़ीज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को मुंबई में दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

Advertisement
X
माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित

अपने दौर की हर दिल अज़ीज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को मुंबई में दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

Advertisement

समारोह के मुख्य अतिथि बाल ठाकरे ने उन्हें यह ख़िताब भेंट किया. इस मौक़े पर माधुरी के गले से सुरों की रागिनी फूट पड़ी.

फ़िल्मी पर्दे पर दूसरों की आवाज़ में गाने वाली माधुरी ने जब ख़ुद अपने गले से सुरों को संवारा, तो तालियां गूंज उठीं. मौक़ा था लता मंगेश्कर के पिता पंडित दीनानाथ मंगेश्कर के नाम पर दिए जाने वाले अवॉर्ड का. इस बार इस ख़िताब की हक़दार बनीं, बॉलीवुड के सबसे ख़ूबसूरत चेहरों में से एक माधुरी दीक्षित.

ख़ूबसूरती और अदाकारी की बेजोड़ मिसाल, माधुरी दीक्षित को यह ख़िताब सिनेमा में उनके योगदान के लिए दिया गया. माधुरी भावुक हो उठीं. उन्हें फ़िल्म रामलखन का वो गीत याद आ गया, जिसे लताजी ने पहली बार माधुरी के लिए गाया था.

शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने भारत रत्न लता मंगेश्कर की तारीफ़ में कसीदे गढ़े.

Advertisement

लता मंगेशकर ने 5 साल की उम्र में ही अपने पिता दीनानाथ मंगेशकर से संगीत और अभिनय सीखना शुरू कर दिया था. मराठी रंगमंच से जुड़े पंडित दीनानाथ संगीत में भी माहिर थे. उन्हीं के नाम पर ये पुरस्कार हर साल दिया जाता है.

Advertisement
Advertisement