scorecardresearch
 

'बिग बॉस-5' में वाइल्ड कार्ड से महक चहल की वापसी

दो हफ्ते पहले बिग बॉस के घर से निकाली गई महक चहल की एक बार फिर शो में वापसी होगी. इसकी जानकारी कलर्स चैनल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट के जरिेए दी. गौरतलब है कि महक को 11 दिसंबर को शो से निकाला गया था.

Advertisement
X

दो हफ्ते पहले बिग बॉस के घर से निकाली गई महक चहल की एक बार फिर शो में वापसी होगी. इसकी जानकारी कलर्स चैनल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट के जरिेए दी. गौरतलब है कि महक को 11 दिसंबर को शो से निकाला गया था.

Advertisement

मॉडल और अभिनेत्री महक की वापसी वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए हो रही है. सोनाली नागराणी और लक्ष्मी नारायण अन्य दो कंटेस्ट थे जो वाइल्ड कार्ड एंट्री की रेस में शामिल थे. हालांकि महक को सबसे ज्यादा वोट मिलने की वजह से जीत गई हैं.

वहीं पूजा मिश्रा महक के फिर से प्रवेश से नाराज हैं. पूजा ने कहा, ‘मेरे हिंसक होने के आधार पर घर से मुझे निकालना गलत था और बिग बॉस में मेरे दूसरी बार प्रवेश ने यह साबित किया. जबकि महक का वाइल्ड कार्ड के जरिये प्रवेश यह साबित करता है कि घर में भेदभाव हो रहा है.’

पूजा ने आरोप लगाये कि शो के मेजबान सलमान खान महक के साथ पक्षपात करते हैं क्योंकि वह ‘वांटेड’ और ‘मिस्टर एंड मिसेज खन्ना’ में इस अभिनेता के साथ काम का चुकी हैं.

Advertisement

महक चहल ने हालांकि इन आरोपों को खाजिर कर दिया. उन्होंने कहा, ‘यह सब झूठ है. मैंने घर में सलमान के बारे में कभी नहीं बोला. और अगर मैंने उनके साथ दो फिल्में की हैं तो क्या हो गया. ये सब बनी बनाई बातें हैं ताकि विवाद पैदा हो. मैं छह बार नामांकित हुई और यह दर्शकों के मतों की वजह से हुआ कि मैं घर में लंबे समय तक रूक सकी.’

वाइल्ड कार्ड के जरिये फिर से घर में जाने के बारे में महक ने कहा कि यह प्रवेश पूरी तरह से दर्शकों के मतों के आधार पर होगा.

Advertisement
Advertisement