भारतीय टेनिस जगत के नामचीन सितारे महेश भूपति और बालीवुड स्टार लारा दत्ता ने एक कार्यक्रम में पंजीकृत विवाह किया.
भूपति के बांद्रा स्थित आवास पर हुए विवाह समारोह में दोनों पक्षों के परिवार के सदस्यों ने हिस्सा लिया.
भूपति और पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दोनों ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर इसकी आधिकारिक घोषणा की. उन्होंने लिखा, ‘दोस्तो अब हम मिस्टर और मिसेज भूपति हो गये हैं.’ इससे पहले कई महीनों की अटकलों के बाद इस बहुचर्चित प्रेमी जोड़े ने पिछले साल सितंबर में सगाई का खुलासा किया था.
भूपति दंपति शुक्रवार को क्लब फ्रेश में एक कार्याक्रम आयोजित करेगा. इसमें करीब 200 लोगों के हिस्सा लेने की संभावना है. इस सूची में कई बालीवुड सितारे भी हैं.
ट्विटर पर जारी शादी की तस्वीर में महेश भूपति क्रीम कलर का कोट पहने हुए हैं जबकि लारा दत्ता परंपरागत भारतीय साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
भूपति ने शादी के इस कार्यक्रम से मीडिया को दूर रखा था. उन्होंने कहा, ‘मीडिया दावा कर रहा है कि वह हर चीज जान रहा है, जैसे लोग क्या पहन रहे हैं और कौन आ रहा है. मेरा कहना है कि यह सब हास्यास्पद है, धोखा है और इस सर्कस का मैं मजा ले रहा हूं.’