अपने पति महेश भूपति के साथ बतौर फिल्म निर्माता अपनी पारी की शुरूआत कर रही बालीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता ने कहा कि भूपति बहुत ही फिल्मी हैं और उनके पास सिनेमा की समझ है.
लारा बतौर निर्देशक भूपति के साथ ‘चलो दिल्ली’ फिल्म लेकर दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत हो रही हैं. लारा ने बताया, ‘ऐसा लगता है कि महेश की खेलों में गहरी दिलचस्पी है लेकिन वह बहुत फिल्मी भी हैं. उनमें सिनेमा की गहरी समझ है. वह फिल्मों को दर्शकों की निगाह से देखते हैं और सोचते है कि मेरा पैसा वसूल हो रहा है या नहीं.’
‘चलो दिल्ली’ का निर्माण लारा के पति महेश भूपति के प्रोडक्शन हाउस बिग डैडी और भीगी बसंती प्रोडक्शन के साथ इरोज इंटरनेशनल इन एसोशियसन ने किया है.
लारा ने कहा, ‘बिग डैडी भीगी बसंती एंटरटेनमेंट से काफी पुरानी है और वे टेलिविजन प्रोडक्शन में काम कर चुके हैं लेकिन निश्चित तौर पर यह उनकी पहली फीचर फिल्म है. इस फिल्म से मैं रचनात्मक तौर पर जुड़ी हूं और महेश इसके व्यावसाय का काम देख रहे हैं. इसलिये हमारे बीच एक बेहतर संतुलन है.’ यह फिल्म दो लोगों लारा और अभिनेता विनय पाठक की कहानी है. इस फिल्म का निर्देशन सुशांत शाह ने किया है.