फिल्म ‘दबंग’ में ‘मुन्नी बदनाम’ गाने पर अपने ठुमकों से प्रशंसकों का दिल जीतने के बाद मलाइका अरोरा खान अब साजिद नाडियाडवाला की आने वाली फिल्म ‘हाउसफुल 2‘ में आइटम नंबर करेंगी जिसकी कोरियोग्राफी फराह खान करेंगी.
फिल्म के निर्देशक साजिद खान ने कहा कि गाने की कोरियोग्राफी फराह करेंगी जो मलाइका के साथ ‘छैयां छैयां’ और ‘मुन्नी बदनाम’ का जादू फिर से बिखेरने की तैयारी कर रहीं हैं.
साजिद ने कहा, ‘मलाइका और फराह का साथ में यह तीसरा गाना होगा. उन्होंने 'छैयां छैयां' और 'मुन्नी बदनाम' में काम किया जो दोनों ही बड़े सफल गाने रहे.’ निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने कहा, ‘मेरे लिए मलाइका मेरे आइटम गाने के लिहाज से पहली पसंद है क्योंकि गीत के लिए उनसे बेहतर कोई नहीं है.’