बॉलीवुड की हॉटगर्ल मल्लिका शेरावत इस महीने के अंत में होनेवाले आईफा समारोह के दौरान ‘जलेबी नामक आइटम सॉन्ग पर अपनी कमर मटकाते नजर आएंगी.
23 जून से शुरू हो रहा यह 12वां आईफा (अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म एकेडमी) समारोह कनाडा के टोरंटो में आयोजित किया जाएगा.
आईफा के दौरान यह मल्लिका शेरावत का पहला प्रदर्शन होगा और वह ‘जलेबी’ नामक जिस गाने पर डांस करने वाली हैं वह आगामी फिल्म ‘डबल धमाल’ का एक आइटम सांग है. इस फिल्म का प्रदर्शन भी आईफा समारोह के दौरान किया जाएगा.