scorecardresearch
 

केट पेरी की हरकतों से परेशान है रसेल ब्रांड

एक दूसरे के साथ रोमांस करने के तुरंत बाद ब्रिटीश हास्य अभिनेता रसेल ब्रांड ने पाप स्टार केट पेरी के साथ शादी तो कर ली लेकिन अब केट पेरी की अस्त व्यस्त जीवनशैली से उन्हें परेशानी हो रही है.

Advertisement
X

Advertisement

एक दूसरे के साथ रोमांस करने के तुरंत बाद ब्रिटीश हास्य अभिनेता रसेल ब्रांड ने पाप स्टार केट पेरी के साथ शादी तो कर ली लेकिन अब केट पेरी की अस्त व्यस्त जीवनशैली से उन्हें परेशानी हो रही है.

हास्य अभिनेता ब्रांड ने पिछले साल अक्‍टूबर में केट पेरी से शादी की थी. पीयर्स मोर्गन के हिट ‘लाइफ स्टोरीज’ शो के दौरान उन्होंने अपनी वैवाहिक जिंदगी को लेकर असंतोष प्रकट किया.

उन्होंने कहा, ‘एक ही व्यक्ति के साथ एक ही घर में हमेशा रहना मुश्किल है. वह घर में अपने सामानों को यूं ही अस्त व्यस्त छोड़ देती है और मुझे उसे देखना पड़ता है. अगर मेरा भी कोई सामान फर्श पर छूट जाये तो उसे भी मुझे ही उठाना पड़ता है. ये सब मुझे उलझा देता है.’

Live TV

Advertisement
Advertisement