एक दूसरे के साथ रोमांस करने के तुरंत बाद ब्रिटीश हास्य अभिनेता रसेल ब्रांड ने पाप स्टार केट पेरी के साथ शादी तो कर ली लेकिन अब केट पेरी की अस्त व्यस्त जीवनशैली से उन्हें परेशानी हो रही है.
हास्य अभिनेता ब्रांड ने पिछले साल अक्टूबर में केट पेरी से शादी की थी. पीयर्स मोर्गन के हिट ‘लाइफ स्टोरीज’ शो के दौरान उन्होंने अपनी वैवाहिक जिंदगी को लेकर असंतोष प्रकट किया.
उन्होंने कहा, ‘एक ही व्यक्ति के साथ एक ही घर में हमेशा रहना मुश्किल है. वह घर में अपने सामानों को यूं ही अस्त व्यस्त छोड़ देती है और मुझे उसे देखना पड़ता है. अगर मेरा भी कोई सामान फर्श पर छूट जाये तो उसे भी मुझे ही उठाना पड़ता है. ये सब मुझे उलझा देता है.’