सैफ अली खान अभिनीत फिल्म ‘एजेंट विनोद’ से बालीवुड में दमदार उपस्थिति दर्ज कराने वाली ईरानी सुंदरी मरियम जकारिया जल्द ही प्रदर्शित होने जा रही फिल्म ‘राउडी राठौर’ में आइटम गीत करेंगी.
इस फिल्म में अक्षय कुमार नजर आयेंगे. जासूसी कहानी पर आधारित 'एजेंट विनोद' में मरियम, करीना कपूर के साथ मुजरा गीत ‘दिल मेरा मुफ्त का’ में दिखाई दी थी. अब प्रभु देवा के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘राउडी राठौर’ में आइटम गीत करेंगी.
मरियम ने कहा, ‘मैं राउडी राठौर फिल्म में आइटम गीत कर रही हूं. इस गीत में मैं भारतीय वेशभूषा में नजर आउंगी.’ राउडी राठौर फिल्म तेलुगू फिल्म ‘विक्रमाराकुडु’ की रिमेक है और इसके निर्माता संजय लीला भंसाली हैं.