अपनी कई फिल्मों में गीत गा चुके अमिताभ बच्चन ने कहा है कि आजकल के बॉलीवुड के गीतों में लय नहीं दिखता है.
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में कहा है कि गीतों में लय का होना मानो जमाने की बात हो गई है. आजकल के गानों में तेज आवाजें और ताल की संगत के बीच लय नदारद-सी हो गई है. अमिताभ के मुताबिक, ''मैं जिस फिल्मी दौर में काम कर रहा हूं, उस परिदृश्य में ये बातें कह रहा हूं.''
गौरतलब है कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन (68) फिल्म 'सिलसिला', 'लावारिस', 'बागबां' और 'निशब्द' के अलावा अपनी आगामी फिल्म 'बुढ्ढा' में गीत गाया है.