दिवंगत माइकल जैक्सन की मां का मानना है कि उनके बेटे को प्लास्टिक सर्जरी कराने की लत थी.
कैथरीन जैक्सन के मुताबिक, उन्होंने माइकल के सर्जन से इतना तक कह दिया था कि उनका बेटा अब यदि और सर्जरी करने के लिए कहे तो वह सर्जरी का नाटक कर दे.
ओपरा विनफ्रे शो की ताजा कड़ी में कैथरीन ने कहा कि माइकल खुद को बदसूरत समझता था और एक दिन उसने अपनी नाक की सर्जरी कराने का मन बना लिया.