फिल्म बनाने जा रहे राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने कहा है कि उनकी फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ इस साल अगस्त-सितंबर महीने तक रिलीज हो जायेगी."/> फिल्म बनाने जा रहे राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने कहा है कि उनकी फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ इस साल अगस्त-सितंबर महीने तक रिलीज हो जायेगी."/> फिल्म बनाने जा रहे राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने कहा है कि उनकी फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ इस साल अगस्त-सितंबर महीने तक रिलीज हो जायेगी."/>
दिग्गज एथलीट मिल्खा सिंह की जीवनी पर फिल्म बनाने जा रहे राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने कहा है कि उनकी फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ इस साल अगस्त-सितंबर महीने तक रिलीज हो जायेगी.
राकेश ने बताया ‘मिल्खा सिंह का जीवन वास्तव में प्रेरणादायक है. मैंने उनकी जीवनी पढ़ी है और उनपर फिल्म बनाने के लिए उनसे चंडीगढ़ में मुलाकात भी की है. फिल्म की कहानी प्रसून जोशी ने लिखी है. इस रोमांचक फिल्म में सभी घटनाओं को शामिल किया गया है.’
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में जन्मे मिल्खा के बचपन में दंगे के दौरान उनके आंखों के सामने ही उनके पूरे परिवार की हत्या कर दी गयी थी. मिल्खा को दम तोड़ते वक्त उनके पिता ने दंगाईयों से जान बचाने के लिए ‘भाग-भाग मिल्खा भाग’ कहा था.
मिल्खा भाग कर भारतीय सीमा में आ गये और बाद में भारत देश के महान ‘धावक’ बने.