अपने कॅरिअर की मंद गति में फंसी मिनीषा लांबा को अब भी खुमार है कि वे सोलो हीरोइन के तौर पर हिट हैं.
उनकी नई फिल्म हम, तुम और शबाना रिलीज होने वाली है, जिसमें उनके साथ श्रेयस तलपडे और तुषार कपूर हैं. उनकी पिछली फिल्म भेजा फ्राई 2 बॉक्स ऑफिस पर एक दिन नहीं चली, लेकिन मिनीषा को लगता है कि इसके लिए फिल्म की कमजोर कहानी जिम्मेदार थी.
बॉलीवुड हिरोइनों की छोटी होती ड्रेस...| 'सविता भाभी' के जलवे
वे यह कहकर खुश हो जाती हैं कि उनकी परफॉरमेंस की तारीफ हुई. सोलो हीरोइन का फंडा समझाते हुए वे कहती हैं कि बड़े स्टार्स की फिल्म में भीड़ का चेहरा बनने से बेहतर है, छोटी फिल्मों का सोलो चेहरा बनो.
पर मैडम, सिर्फ सोलो चेहरे से क्या होगा, फिल्म हिट भी तो होनी चाहिए. आपकी आखिरी फिल्म कब हिट हुई थी, कुछ याद है?