scorecardresearch
 

मिनीषा लांबा पर चढ़ा सोलो हिरोइन का बुखार

अपने कॅरिअर की मंद गति में फंसी मीनिषा लांबा को अब भी खुमार है कि वे सोलो हीरोइन के तौर पर हिट हैं.

Advertisement
X
मीनिषा लांबा
मीनिषा लांबा

अपने कॅरिअर की मंद गति में फंसी मिनीषा लांबा को अब भी खुमार है कि वे सोलो हीरोइन के तौर पर हिट हैं.

Advertisement

उनकी नई फिल्म हम, तुम और शबाना रिलीज होने वाली है, जिसमें उनके साथ श्रेयस तलपडे और तुषार कपूर हैं. उनकी पिछली फिल्म भेजा फ्राई 2 बॉक्स ऑफिस पर एक दिन नहीं चली, लेकिन मिनीषा को लगता है कि इसके लिए फिल्म की कमजोर कहानी जिम्मेदार थी.
बॉलीवुड हिरोइनों की छोटी होती ड्रेस...| 'सविता भाभी' के जलवे

वे यह कहकर खुश हो जाती हैं कि उनकी परफॉरमेंस की तारीफ हुई. सोलो हीरोइन का फंडा समझाते हुए वे कहती हैं कि बड़े स्टार्स की फिल्म में भीड़ का चेहरा बनने से बेहतर है, छोटी फिल्मों का सोलो चेहरा बनो.

पर मैडम, सिर्फ सोलो चेहरे से क्या होगा, फिल्म हिट भी तो होनी चाहिए. आपकी आखिरी फिल्म कब हिट हुई थी, कुछ याद है?

Advertisement
Advertisement