scorecardresearch
 

नए जमाने की नागिन बनना चाहती हैं मिनीषा

नाग-नागिन की पुरानी कहानी पर देश में भले ही दर्जनों फिल्में बन चुकी हों लेकिन बॉलीवुड अभिनेत्री मिनीषा लाम्बा इस फॉर्मूले को अब भी चुका हुआ नहीं मानतीं.

Advertisement
X

Advertisement

नाग-नागिन की पुरानी कहानी पर देश में भले ही दर्जनों फिल्में बन चुकी हों लेकिन बॉलीवुड अभिनेत्री मिनीषा लाम्बा इस फॉर्मूले को अब भी चुका हुआ नहीं मानतीं.

उनका कहना है कि अगर उन्हें किसी फिल्म में नये जमाने की नागिन का किरदार निभाने का मौका मिलता है तो वह इसे हाथों.हाथ लेने में देर नहीं करेंगी.

बॉलीवुड केंद्रित नये टीवी चैनल यूटीवी स्टार्स के प्रचार के लिये आयीं मिनीषा ने कहा, ‘नागिन हमारी संस्कृति और हिंदू धर्म का एक शक्तिशाली प्रतीक है. अगर मुझे किसी फिल्म में नागिन का रोल अदा करने का मौका मिलता है तो यह मेरे लिये सम्मान की बात होगा.’

बॉलीवुड अभिनेत्री के मुताबिक नाग-नागिन की कहानी पर फिल्म बनाने का फॉर्मूला आज भी कामयाब हो सकता है. बशर्ते इस कहानी पर बनने वाली फिल्म को मौजूदा वक्त की मांग के मद्देनजर आधुनिक सांचों में ढाल लिया जाये.

Advertisement

वह कहती हैं, ‘आज की युवा पीढ़ी भले ही परांठे के बजाय पिज्जा को तरजीह देने लेगे लगी हो लेकिन हमें अपना फिल्मी इतिहास नहीं भूलना चाहिये.’ अपनी अधिकतर फिल्मों में आधुनिक किरदारों में नजर आयीं मिनीषा ने बताया कि आगामी फिल्म ‘जिला गाजियाबाद’ में वह ‘घाघरा-चोली पहनने वाली गांव की गोरी’ के रूप में दिखायी देंगी.

हालांकि, उन्होंने इस बात से साफ इंकार किया कि वह अपनी छवि बदलने के लिये ऐसे किरदार चुन रही हैं.

Advertisement
Advertisement