डेमी मूर और क्रिस्टीना एग्युलेरा के बाद गर्भावस्था के दौरान निर्वस्त्र पोज देने की बारी अब सुपरमॉडल मिरांडा केर की थी.
विक्टोरिया सीकेट्र की 27 साल की मॉडल की शादी हॉलीवुड स्टार ओरलांडो ब्लूम से हुई और वह अभी गर्भवती हैं. डब्ल्यू मैग्जीन के ताजा संस्करण के लिए उन्होंने अपने हुस्न को बेपर्दा किया है.
इससे पहले सबसे पहले गर्भावस्था के दौरान डेमी मूर ने बिना कोई कपड़े पहले रंगे शरीर में वैनिटी फेयर मैग्जीन के लिए फोटो खिंचवाए थे. ब्रिटनी स्पीयर्स और क्रिस्टीना एग्युलेरा ने भी बाद में ऐसा किया.