scorecardresearch
 

मोबाइल पर सबसे ज्यादा बिके सलमान-कैटरीना

भारतीय मोबाइल फोन उपभोक्ताओं ने 2010 में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ को सबसे अधिक डाउनलोड किया है. एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है.

Advertisement
X

Advertisement

भारतीय मोबाइल फोन उपभोक्ताओं ने 2010 में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ को सबसे अधिक डाउनलोड किया है. एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है.

‘एयरटेल मोबिट्यूड 2010’ सर्वेक्षण के अनुसार, सेलीब्रिटीज को डाउनलोड किए जाने के मामले में कैटरीना के बाद करीना कपूर, दीपिका पाडुकोण, प्रियंका चोपड़ा और एश्वर्या राय बच्चन का नंबर आता है. यह सर्वेक्षण एयरटेल मोबाइल पर डाउनलोड की गई 2.5 करोड़ छवियों और वॉलपेपर पर आधारित है. अभिनेताओं के मामले में सलमान ने शाहरुख खान, रणबीर कपूर, अक्षय कुमार और शाहिद कपूर को पीछे छोड़ दिया.

भारती एयरटेल के अध्यक्ष :मोबाइल सेवाएं: अतुल बिंदल ने कहा, ‘आज भारत में लोग गानों, वीडियो, वॉलपेपर से लेकर एप्लिकेशन तक मनोरंजन से लेकर सूचनाओं तक के लिए मोबाइल फोन पर निर्भर हैं.’ सर्वेक्षण में देशभर में 20.2 करोड़ मोबाइल फोनधारकों की पसंद को शामिल किया गया है.

Advertisement

क्रिकेट के प्रति भारतीयों के लगाव भी बदस्तूर जारी है. इसका अंदाजा इसी बात से लगता है कि बड़ी संख्या में मोबाइल फोनधारकों ने सचिन क्रिकेटर तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी के चित्र डाउनलोड किया. इस मामले में सचिन सबसे ऊपर है.

महिला खिलाड़ियों में टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने मारिया शारापोवा को पीछे छोड़ दिया है. साल के दौरान मोबाइल उपभोक्ताओं ने करीब 22.5 करोड़ गाने डाउनलोड किए गए. दबंग के दो गाने ‘मुन्नी बदनाम हुई’ और ‘तेरे मस्त मस्त दो नैन’ पहले दो स्थानों पर रहे.

साल के दौरान एयरटेल पर 90 अरब एसएमएस भेजे गए. सबसे ज्यादा 12 अरब एसएमएस का आदान प्रदान दिवाली के त्यौहार पर हुआ.

Advertisement
Advertisement