क्या आपको पूनम पांडे याद है. वही मॉडल, जिसने एलान किया था कि अगर टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीत गई तो वो अपने कपड़े उतार देंगी.
ऐसा लगता है कि पूनम अब अपना वादा पूरा करने में लग गई हैं. पूनम पांडे ने ट्वीटर पर अपनी अधनंगी तस्वीरें डाली हैं. और लिखा है कि ये तस्वीरें इंग्लैंड में लगातार हार रही टीम इंडिया को प्रेरित करने के लिए है.
इतना ही नहीं पूनम ने ये भी लिखा है कि अभी तो ये शुरुआत है. टीम इंडिया जीतती जाएगी और ऐसी मोटिवेशनल तस्वीरें आती जाएंगी.
अब पूनम पांडे ने वाकई तस्वीरें टीम इंडिया को प्रेरित करने के लिए जारी की हैं, या फिर ये उनका नया पब्लिसिटी स्टंट है, ये तो वही जानें.