scorecardresearch
 

लोहान के समर्थन में उतरीं करदाशियां

लिंडसे लोहान को अब शायद कुछ राहत महसूस होगी क्योंकि उनके समर्थन में अदाकारा मोनिक और रियलिटी टीवी की मशहूर हस्ती करदाशियां आ गई हैं.

Advertisement
X

परेशानियों और विवादों से घिरी हॉलीवुड अदाकारा लिंडसे लोहान को अब शायद कुछ राहत महसूस होगी क्योंकि उनके समर्थन में अब ऑस्कर पुरस्कार जीत चुकीं अदाकारा मोनिक और रियलिटी टीवी की मशहूर हस्ती किम करदाशियां आ गई हैं.

Advertisement

मोनिक और करदाशियां ने आलोचकों से कहा है कि अब वह लोहान के बारे में कुछ भी न कहें. कांटैक्टम्यूजिक की रिपोर्ट के मुताबिक, मोनिक अब खुलकर लोहान के समर्थन में आ गईं हैं और उन्होंने कहा कि लोहान को अकेला छोड़ दिया जाना चाहिए ताकि वे अपनी मुसीबतों से उबर सकें.

पिछले कुछ महीने से लोहान लगातार परेशानियों से घिरी हुई हैं. अल्कोहल की जांच में लोहान की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण उन्हें जेल भेज दिया गया और फिर अदालत ने उन्हें सुधारगृह जाने का आदेश दे दिया.

इस साल के शुरू में लोहान से दोस्ती खत्म कर चुकीं करदाशियां ने भी अपनी पूर्व मित्र को शुभकामनाएं दी हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement